For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बद्दी के टोल बैरियर की नीलामी 43.07 करोड़ रुपए में

07:50 AM Feb 23, 2024 IST
बद्दी के टोल बैरियर की नीलामी 43 07 करोड़ रुपए में
राजस्व ज़िला बद्दी के विभिन्न टोल टैक्स बैरियर की नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता करते उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा। -निस
Advertisement

बीबीएन, 22 फरवरी (निस)
प्रदेश राजस्व कर एवं आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व ज़िला बद्दी के विभिन्न टोल टैक्स बैरियर की नीलामी 43.07 करोड़ रुपए में की गई है। नीलामी एवं निविदा प्रक्रिया गत देर सांय सम्पन्न हुई। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के राजस्व ज़िला बद्दी के उप आयुक्त सोमदत्त शर्मा ने बताया कि उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता की। ज़िला आबंटन समिति में दक्षिण ज़ोन के ज़ोनल समाहर्ता विवेक चौहान, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त उज्जवल सिंह राणा तथा वह स्वयं उपस्थित रहे।
सोमदत्त शर्मा ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व ज़िला बद्दी के विभिन्न टोल टैक्स बैरियर की नीलामी से वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 8.63 करोड़ रुपए अधिक प्राप्त हुए हैं। गत वर्ष इस नीलामी से 34.44 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व ज़िला बद्दी के टोल टैक्स बैरियर नीलामी प्रक्रिया से गत वर्ष की तुलना में 25.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उप आयुक्त ने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ के 12 टोल टैक्स बैरियर, नीलामीकर्ता जतिन्द्रा एसोसिएट्स को प्राप्त हुए। नीलामी प्रक्रिया में कुल तीन नीलामीकर्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि नीलामी प्रक्रिया में राजस्व ज़िला बद्दी के बद्दी एवं बरोटीवाला तथा ढेरोवाल इकाईयों की नीलामी हुई। उन्होंने कहा कि ढेरोवाल इकाई के 6 टोल बैरियर की नीलामी से वर्ष 2024-25 में कुल 17.75 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। यह गत वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में ढेरोवाल टोल टैक्स बैरियर इकाई की नीलामी 12.72 करोड़ रुपए में हुई थी। सोमदत्त शर्मा ने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए बद्दी एवं बरोटीवाला टोल टैक्स बैरियर इकाई की नीलामी से 25.32 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। यह गत वर्ष की नीलामी से 16 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में बद्दी एवं बरोटीवाला के 06 बैरियर की नीलामी से 21.72 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×