For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बद्दी की बेटी बनी केंद्र सरकार के एसएफओआईओ में असिस्टेंट डायरेक्टर

11:10 AM Sep 22, 2024 IST
बद्दी की बेटी बनी केंद्र सरकार के एसएफओआईओ में असिस्टेंट डायरेक्टर
Advertisement

बीबीएन, 21 सितंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक नगर बद्दी की बेटी ने केंद्र सरकार में बड़ा मुकाम हासिल किया है। बद्दी के वार्ड-7 की रीता सचदेवा निवासी ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में बाजी मारी और केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण विभाग सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन विभाग (गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय) में सहायक निदेशक का पद प्राप्त किया है। रीता सचदेवा ने यह उपलब्धि पहले प्रयास में हासिल की।
रीता सचदेवा के बड़े भाई एडवोकेट डाॅ. संदीप सचदेवा ने बताया कि रीता बचपन से ही होनहार छात्रा रही है। रीता पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में लीगल रिसर्चर के पद पर कार्यरत थीं। रीता ने अपनी सफलता का श्रेय पिता मदन लाल, माता कृष्णा देवी, भाई संदीप सचदेवा, स्वर्गीय भाई महेश सचदेवा व परिवार के अन्य सभी सदस्यों को दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement