मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बद्दी का सीईटीपी प्लांट बाढ़ के चलते दो दिन बंद रहा

08:33 AM Jul 13, 2023 IST
बद्दी के सरसा नदी में क्षतिग्रस्त सीईटीपी प्लांट केंदुवाल का दृश्य। -निस

बीबीएन, 12 जुलाई (निस)
बीबीएन के उद्योगों के दूषित पानी को ट्रीट करने के लिए बद्दी के केंदुवाल में स्थापित सीईटीपी प्लांट को भी सरसा नदी की बाढ़ ने भारी नुक्सान पहुंचाया है। सरसा के किनारे बने सीईटीपी में रविवार व सोमवार को आई बाढ़ ने डंगा व सुरक्षा दीवार को तोड़ दिया। बाढ़ का पानी सीईटीपी प्लांट में आ जाने से प्लांट की कई मोटरों व अन्य सामान को भारी नुक्सान हुआ जिससे दो दिन प्लांट पूरी तरह से बंद रहा। इस दौरान सीईटीपी में उद्योगों से आने वाले दूषित पानी की सप्लाई को भी रोक दिया गया।
बाल्द नदी में फट गई सीईटीपी की पाइप लाइन
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी से पाइप के जरिए सीईटीपी में आ रहे उद्योगों के दूषित पानी की पाइप लाइन बाल्द नदी में फट गई है जिससे उद्योगोंं का पानी प्लांट में आना बंद हो गया है। बाल्द नदी में जलस्तर ज्यादा होने के चलते पाइप लाइन सुचारू कर पाना भी सीईटीपी प्रबंधकों के लिए चुनौती बनी हुई है। इस बारे सीईटीपी के सीईओ अशोक शर्मा ने बताया कि सरसा नदी की बाढ़ से सीईटीपी प्लांट को काफी नुक्सान हुआ है। प्लांट के साथ बनी सुरक्षा दीवार बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे प्लांट बंद रखना पड़ा। उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद प्लांट को मंगलावार देर रात को चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाल्द नदी में फटी हुई पाइप लाइन को भी जलस्तर कम होते ही ठीक कर दिया जायेगा।
वहीं, इस बारे क्षेत्रीय अधिकारी एवं मुख्य पर्यावरण अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीईटीपी प्लांट की पाइप लाइन बाल्द नदी की बाढ़ में टूट गई। झाड़माजरी की तरफ के उद्योगों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने उद्योगों का पानी स्टोर करके रखें और व्यवस्था सुचारू होते ही उद्योगों का पानी ट्रीटमेंट के लिए इस पाइप लाइन में शुरू कर दिया जायेगा।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
प्लांटबद्दी’सीईटीपी