मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Baddi Truck Union ट्रक यूनियन और उद्योगपतियों के बीच माल ढुलाई का विवाद सीएम दरबार पहुंचा

04:45 AM Dec 24, 2024 IST
बीबीएन के उद्योग संगठन के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में मुलाकात करते हुए।-निस

बीबीएन, 23 दिसंबर (निस)

Advertisement

औद्योगिक नगर बीबीएन के उद्योगपतियों और ट्रक यूनियन के बीच चला आ रहा माल ढुलाई विवाद अब सीएम दरबार पहुंच गया। सोमवार को बी.बी.एन. क्षेत्र के उद्योग संघों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सी.आई.आई. और पीड़ित उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री से मुलाकात कर पिछले 5-6 दिनों में हुए माला ढुलाई को लेकर पैदा हालात से अवगत कराया। सबसे बड़े उद्योग संघ बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और महासचिव वाई.एस. गुलेरिया ने कुछ बदमाशों द्वारा उद्योग के ट्रकों को नुकसान पहुंचाने और ट्रक चालकों पर हमला करने के मामलेको सीएम के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने धैर्यपूर्वक सुनवाई की और उद्योग की चिंता के प्रति अत्यधिक संवेदनशील थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी को भी बीबीएन क्षेत्र के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून और व्यवस्था को हर कीमत पर बनाए रखा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों/उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
agitationBaddi Truck Union