बद्दी पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी काबू
07:42 AM Dec 18, 2024 IST
बीबीएन (निस) : जिला पुलिस बद्दी ने एआई सैल बद्दी की मदद से बाइक चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान में बद्दी पुलिस ने एआई सैल, सीसीटीवी सैल और साइबर सैल की मदद से चोरी के 11 मोटरसाइकिल बरामद किये हैं, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किये गए आरोपियों में आदित्य शर्मा (22), प्रिंस सन्धयार (22) के अतिरिक्त 4 नाबालिग भी गिरफ्तार किये हैं। जिला पुलिस बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि यह गिरोह बिलासपुर और मंडी जिलों से ताल्लुक रखता है और पिछले 3 महीनों से पुलिस ज़िला बद्दी क्षेत्र में सक्रिय था। वे मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थानों और सुनसान इलाकों में खड़ी महंगी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे।
Advertisement
Advertisement