मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

7 माह बाद हुई बद्दी नप की बैठक, बजट पारित

12:34 PM Jul 07, 2022 IST

बीबीएन, 6 जुलाई (निस)

Advertisement

आखिरकार नगर परिषद की इस साल की पहली बैठक 7 माह बाद हो गई है। बैठक में आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पारित किया गया। बैठक में सभी लंबित सौ से अधिक मकानों के नक्शे पास किए गए। बैठक में प्रस्ताव पारित करके नप क्षेत्र से अवैध कब्जे हटाने पर प्रस्ताव पारित किया गया। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी बैठक में उपस्थित रहे। नप अध्यक्ष जस्सी राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 20 करोड़ 24 लाख का बजट पारित किया गया।

19 करोड़ 63 लाख रुपये खर्चा दिखाया गया। आय में साढ़े 13 करोड़ रुपये सरकारी ग्रांट, तीन करोड़ रुपये फीस और टैक्स, 76 लाख रुपये किराया और 56 लाख रुपये ब्याज से होने वाली आय दर्शाई गई। खर्चे में सफाई पर 2.92 करोड़, सीवरेज नाले के रखरखाव पर 2.60करोड़, स्ट्रीट लाइट्स पर 1.30 करोड़, पार्क निर्माण पर 1.35 करोड़, रेहड़ी-फड़ी और पार्किंग के रखरखाव के लिए 1.30 करोड़, वेतन-भत्तों केे लिए 1.50 और विकास कार्यों के लिए 5.16 करोड़ रुपये दिखाए गए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पारितबद्दी’