बद्दी बना टापू, मची त्राहि-त्राहि
बीबीएन (निस )
लगातार हो रही भारी बारिश से एशिया का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया एक टापू बनकर रह गया है। बद्दी का संपर्क हरियाणा के साथ-साथ पूरे भारत से कट गया है। चारों ओर त्राहि त्राहि मची हुई है और प्रशासन भी हाथ खड़े करता नजर आ रहा है। पहाड़ के पानी से सोलन जिले का मैदानी इलाका पूरी तरह हिल गया है। कसौली फुटहिल्स की पहाड़ियों से होकर बद्दी-बरोटीवाला पहुंच रहे पानी ने इतना रौद्र रूप दिखाया कि उसने यहां के दोनों पुल हिला दिए। झाड़माजरी के नए लक्कड़ डिपो पुल में हल्की दरारें आने से उसे बंद कर दिया गया है, वहीं बद्दी-पिंजौर हाईवे पर बना पुल और मानपुरा, बाग़बानियां, खेड़ा पुल भी आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। भारी वर्षा से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में हुए नुकसान के सम्बन्ध में आज मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने बद्दी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यलय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न क्षतिग्रस्त पुलों, सड़कों और जलापूर्ति योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की एवं उचित दिशा-निर्देश जारी किए।