Baddi बद्दी से प्रिंटिंग उद्यमी रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता
बीबीएन, 28 दिसंबर (निस)
Baddi औद्योगिक नगर बद्दी से एक प्रिंटिंग उद्यमी अनुपम अग्रवाल (55) के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। दो सप्ताह से अधिक समय बीतने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। उनकी पत्नी ने पुलिस स्टेशन बददी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
Baddi पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
पत्नी के अनुसार, अनुपम अग्रवाल 11 दिसंबर को किसी काम से पंचकूला गए थे, लेकिन 12 दिसंबर तक वापस नहीं लौटे। जब उनके फोन किए गए तो दोनों फोन बंद आ रहे थे, जिससे पत्नी को चिंता हुई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। अनुपम के एक पड़ोसी के अनुसार, अनुपम उस दिन अपनी दुकान से रामा ज्वैलर्स से मिलने गए थे। उस शाम उनकी पत्नी से बात हुई, जिसमें अनुपम ने कहा कि वह वापिस आ रहे हैं और उनके पास 6 लाख 10 हजार रुपये हैं, जो ज्वैलर्स ने दिए थे। अनुपम के पास इग्निस गाड़ी भी थी, लेकिन न तो गाड़ी मिली और न ही उनका कोई अन्य सुराग मिला। अनुपम अग्रवाल बद्दी में दो दशकों से प्रिंटिंग का व्यवसाय कर रहे थे। इस संदर्भ में एएसपी बददी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि बददी पुलिस ने अनुपम अग्रवाल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के समस्त थानों और पड़ोसी राज्यों के थानों को भी सूचित कर दिया है।