सड़क पर बिछा दीं खराब ब्लॉक, संगठनों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)
हांसी गेट बागड़ी मार्किट से नया बाजार बिजली घर चौक तक सड़क का लेवल चैक किये बिना बिछाई गई ब्लॉकों के विरोध में बुधवार को हांसी गेट व्यापार संगठन एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा तथा इस सड़क मार्ग का लेवल सही किए जाने की मांग उठाई। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से धर्मबीर जांगड़ा, नौरंगराय, मास्टर सुरेंद्र राहड़, सेवानिवृत्त एसआई. रोशनलाल वशिष्ठ एवं सुरेश सैनी ने बताया कि हांसी गेट बागड़ी मार्किट से नया बाजार बिजली घर चौक तक पहले आरसीसी की सड़क बनाई गई थी, जिसका लेवल सही होने की वजह से इस मार्ग के साथ लगती गलियों में जलभराव की समस्या नहीं बनती थी, लेकिन यहां पर आरसीसी की सड़क तोड़े बिना ही ब्लॉक बिछा दी गई। यहां तक कि ब्लॉक का लेवल सही किए जाने की बात दुकानदारों ने सम्बंधित अधिकारियों को उसी वक्त अवगत करवाया, लेकिन सम्बंधित कर्मचारियों ने जल्दबाजी की और आज ब्लॉक का लेवल सही न होने तथा कर्मचारियों की जल्दबाजी का खामियाजा दुकानदार भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश का सीजन आ चुका है तथा थोड़ी-सी बारिश आने पर भी इस मार्ग के साथ लगती सभी गलियों में जलभराव की समस्या बन जाती है, जिससे न केवल दुकानदारों, बल्कि वहां के निवासियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।