मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Back to the Clinics प्रशासनिक पदों से हटाए स्वास्थ्य कंसलटेंट, अब अस्पतालों में देंगे सेवाएं

12:04 PM May 20, 2025 IST
सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, मुख्यालय और सीएमओ कार्यालयों से हटाए गए डॉक्टर

चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Back to the Clinics हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत उन सभी डॉक्टरों को प्रशासनिक पदों से हटा दिया है, जो सेवानिवृत्ति के बाद कंसलटेंट के रूप में पुनर्नियुक्त किए गए थे। ये डॉक्टर अब केवल अस्पतालों में क्लिनिकल (नैदानिक) सेवाएं देंगे। आदेशों के अनुसार, उन्हें तुरंत प्रभाव से अस्पतालों में रिपोर्ट करने और मरीजों का उपचार शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के निर्देशों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने इस आशय के आदेश जारी किए। आदेशों के अनुसार, यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि कई डॉक्टर पंचकूला स्थित मुख्यालय और जिलों के सीएमओ कार्यालयों में प्रशासनिक कार्य कर रहे थे, जबकि उनकी पुनर्नियुक्ति का मकसद अस्पतालों में चिकित्सीय सेवाएं देना था।

Advertisement

मुख्यालय से हटाए गए प्रमुख नाम
प्रशासनिक पदों से हटाए गए डॉक्टरों में डॉ. प्रवीण सेठी, डॉ. अपराजिता, डॉ. रेखा सिंह, डॉ. नीरू कपूर और डॉ. सुवीर सक्सेना के नाम शामिल हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक ने पत्र लिखकर सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यग्रहण और ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Tags :
Administrative ReshuffleClinical duty enforcedConsultants removedDoctors redeployedFrom offices to hospitalsGovernment orderHealth department reformRetired doctors reassignedअस्पतालों में सेवाएंकंसलटेंट हटाए गएक्लिनिकल ड्यूटी अनिवार्यदफ्तर से अस्पताल भेजे गएप्रशासनिक फेरबदलसरकारी आदेशसेवानिवृत्त डॉक्टरों पर कार्रवाईस्वास्थ्य विभाग में बदलाव