सुरानी के बाबूलाल ने 5 हजार मीटर दौड़ में जीता सिल्वर मेडल
मंडी अटेली, 16 दिसंबर (निस)
खंड सिहमा क्षेत्र के गांव निवासी बाबूलाल ने 33वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 5 हजार मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया है। यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ में 14 से 15 दिसंबर को आयोजित हुई। अब मास्टर खिलाड़ी का केरल में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चयन हो गया है। इस प्रतियोगिता को हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ने करवाया था।
एसोसिएशन के चेयरमैन विशाल सेठी, प्रधान अतुल गर्ग व सेक्रेटरी आरके शर्मा ने 70 प्लस आयु वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया है। इससे पहले नेशनल व हरियाणा स्टेट मास्टर चैंपियनशिप की 5 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीत चुके हैं। अब तक मास्टर खिलाड़ी कुल 4 पदक हासिल कर चुके हैं। इस उपलब्धि पर गांव की सरपंच पूजा देवी, प्रदीप कुमार, पूर्व सरपंच सुशीला देवी, प्रदीप अडिय़ा, मास्टर ओमनारायण, मनोज सुराणी, सतबीर पंच, राहुल,सुनिल बाबू,नरेंद्र सरपंच, संदीप चौरेहड सहित अनेक गणमान्य लोगों ने मास्टर खिलाड़ी कोबधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।