Babil Khan Depression: डिप्रेशन में आए इरफान खान के बेटे बाबिल, मां बोलीं- 'प्लीज मेरे बेटे को छोड़ दो'
चंडीगढ़, 5 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Babil Khan Depression: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान डिप्रेशन का सामना कर रहे हैं। दरअसल, टैलेंटिड एक्टर इरफान खान दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ गए हैं, जिसे छूना लगभग असंभव है। मगर, लोग अक्सर उनके बेटे बाबिल खान में उनकी छवि ढूंढते हैं और पिता से बेटे की तुलना करते है।
बेशक बाबिल ने फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है लेकिन पिता से तुलना की बात उन्हें बहुत परेशान करती है। दिवंगत इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदार ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि बाबिल को इसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है।
सुतापा सिकदार ने कहा कि उनके बेटे पर बहुत प्रेशर है और वो बहुत परेशान रहता है। पिता के साथ तुलना की वजह से वो डिप्रेशन में है। मुझे ये ठीक नहीं लगता । इरफान पर किसी तरह का दबाव नहीं था और बिना दबाव के ही आपका व्यक्तित्व उभरकर सामने आता है।
उन्होंने आगे कहा कि बाबिल ने महज 22 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया। उसके तनाव की यह भी एक वजह है। मां होने के नाते मुझे लगता है कि प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो। उसके पिता बहादुर थे लेकिन बाबिल काफी नाजुक है।
गौरतलब है कि बाबिल ने तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'कला' से अपना पहला डेब्यू किया था। अभी वह अपने करियर की शुरुआत में है और धीरे-धीरे वह अपने काम में माहिर हो जाएंगे।