मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Babil Khan Depression: डिप्रेशन में आए इरफान खान के बेटे बाबिल, मां बोलीं- 'प्लीज मेरे बेटे को छोड़ दो'

02:37 PM Dec 05, 2024 IST

चंडीगढ़, 5 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Babil Khan Depression: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान डिप्रेशन का सामना कर रहे हैं। दरअसल, टैलेंटिड एक्टर इरफान खान दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ गए हैं, जिसे छूना लगभग असंभव है। मगर, लोग अक्सर उनके बेटे बाबिल खान में उनकी छवि ढूंढते हैं और पिता से बेटे की तुलना करते है।

बेशक बाबिल ने फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है लेकिन पिता से तुलना की बात उन्हें बहुत परेशान करती है। दिवंगत इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदार ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि बाबिल को इसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है।

Advertisement

सुतापा सिकदार ने कहा कि उनके बेटे पर बहुत प्रेशर है और वो बहुत परेशान रहता है। पिता के साथ तुलना की वजह से वो डिप्रेशन में है। मुझे ये ठीक नहीं लगता । इरफान पर किसी तरह का दबाव नहीं था और बिना दबाव के ही आपका व्यक्तित्व उभरकर सामने आता है।

उन्होंने आगे कहा कि बाबिल ने महज 22 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया। उसके तनाव की यह भी एक वजह है। मां होने के नाते मुझे लगता है कि प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो। उसके पिता बहादुर थे लेकिन बाबिल काफी नाजुक है।

गौरतलब है कि बाबिल ने तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'कला' से अपना पहला डेब्यू किया था। अभी वह अपने करियर की शुरुआत में है और धीरे-धीरे वह अपने काम में माहिर हो जाएंगे।

Advertisement
Tags :
babil khanBabil Khan Depressionbollywood latest newsBollywood NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsdepressionEntertainment NewsIrrfan KhanSutapa Sikdarइरफान खानबाबिल खान