मिर्जापुर बाछौद में बाबा ठाडेसर महाराज का मेला 6 को
मंडी अटेली, 3 अप्रैल (निस)
अटेली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर बाछौद में 6 अप्रैल को हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व बाबा ठाडेसर महाराज का मेला तथा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। जानकारी देते हुए बाबा ठाडेसर कमेटी के प्रधान चंद्रमण शर्मा ने बताया कि मेले में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 51 हजार, द्वितीय 31 हजार, तृतीय 6100 चौथे स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम को 5100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। अंडर-14 कबड्डी में प्रथम विजेता टीम को 7100 द्वितीय 5100, तृतीय 3100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। कुश्ती 21 हजार रुपए तक की करवाई जाएगी। इसके अलावा सुबह भंडारा सेवानिवृत्त प्राचार्य लालचंद द्वारा लगाया जाएगा। मेले में महाशय वीरपाल खरकिया, ओमपाल खरकिया, कृष्ण सिंहवा, सिंगर देव कमल, रेखा लांबा, आरती शर्मा, मुस्कान शर्मा बाबा के भजनों का गुणगान करेंगी।