For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार

06:01 AM Nov 18, 2024 IST
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड   अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार
Advertisement

मुंबई (एजेंसी) : मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गुजरात के एक व्यक्ति को रविवार को महाराष्ट्र के अकोला से गिरफ्तार किया। इसी के साथ इस सनसनीखेज हत्याकांड के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की संख्या बढ़कर 25 हो गई। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के आणंद जिले के पेटलाड निवासी सलमानभाई इकबालभाई वोहरा को राज्य पुलिस की मदद से मुंबई से लगभग 565 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अकोला के बालापुर से गिरफ्तार किया गया। बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्तूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा पूर्व के निर्मल नगर इलाके स्थित कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिकारी ने कहा, “वोहरा ने इस साल मई में एक बैंक खाता खोला था और मामले में गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह के भाई नरेश कुमार सिंह, रूपेश मोहोल और हरीशकुमार को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। उसने अपराध में शामिल अन्य संदिग्धों की भी मदद की थी।”

Advertisement

Advertisement
Advertisement