पानीपत में बाबा श्याम की शोभायात्रा आज
पानीपत, 9 नवंबर (वाप्र)
लखदातार सेवा समिति के संस्थापक आशु दुआ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 नवंबर को पानीपत में श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम शाही यात्रा का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव पूरे भारतवर्ष में 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में 10 नवंबर को पानीपत के मॉडल टाउन क्षेत्र में श्री श्याम बाबा की भव्य शाही यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव पत्रिका का प्रथम निमंत्रण समिति के सदस्यों द्वारा श्री खाटू श्याम सीकर में चढ़ाया गया था। यह यात्रा पानीपत के मॉडल टाउन क्षेत्र में आर्य सेवा सदन से प्रारंभ होगी विशेष रूप से बाबा के रथ की अगवानी जिया बैंड के द्वारा की जाएगी साथ ही दिल्ली का मशहूर बलदेव बैंड भी बाबा की रथ यात्रा में अपनी भव्य प्रस्तुति देगा ।
महाराष्ट्र से विशेष रूप से नासिक ढोल टीम को आमंत्रित किया गया है। 51 लोगों यह टीम रथयात्रा अपनी अनोखी प्रस्तुति देंगी और 101 निशान अपने हाथों में लेकर भक्त रथ के आगे चलेंगे। सुनंद शर्मा और सुरेश अहूजा संयुक्त रूप से बताया कि दक्षिण भारत की झांकियां भी इस वर्ष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
मेहुल जैन एडवोकेट ने बताया कि पानीपत को यह गौरव प्राप्त है कि बाबा का शीश का दान इसी पावन धरती चुलकाना में हुआ है। इस मौके पर सभी संस्था के सभी सदस्य व सेवादार मौजूद रहे।