मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाबा साहेब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत : प्रो. टंकेश्वर

10:00 AM Apr 16, 2024 IST
महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व अन्य। -हप्र

महेंद्रगढ़ , 15 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसका आयोजन विश्वविद्यालय की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ व डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) की ओर से किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा व अध्ययन का केंद्र है। उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है और जहां तक बात महिला सशक्तीकरण की है तो उन्होंने ही समानता का अधिकार संविधान में उपलब्ध करा सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध कराए जाने का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सम-कुलपति प्रो. सुषमा यादव, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव सहित विशेषज्ञ वक्ता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के उपनिदेशक डॉ. रमेश सिरोही व मिरांडा हाऊस, दिल्ली विश्वविद्यालय डॉ. जैनी रोवेना पी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय में अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को विश्वविद्यालय स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुई। इसी क्रम में सोमवार को आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान में कुलपति ने अपने संबोधन में आयोजकों व विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश को एकजुट करने में डॉ. अम्बेडकर ने एक सूत्रधार की भूमिका निभाई। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। व्याख्यान में स्वागत भाषण डॉ. टी. लोंग्कोई ने दिया। इसके पश्चात विशेषज्ञ वक्ता डॉ. रमेश सिरोही ने कहा कि महिला अधिकारों पर केंद्रित इस व्याख्यान में डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए प्रयासों पर चर्चा हुई। अवश्य ही यह सभी प्रतिभागियों के लिए उपयोगी साबित होगा। कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. अंतरेश कुमार, प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. राजरानी कुमारी, डॉ. रश्मि तंवर, डॉ. मुलाका मारूति, डॉ. अनुरंजिता, डॉ. शाहजहां, राकेश मीणा, डॉ. रेनु, आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisement

Advertisement