बाबा साहेब ने संविधान के रूप में देश को अनमोल धरोहर दी : वरुण चौधरी
अम्बाला शहर, 25 नवंबर (हप्र)
भारत रत्न डॉ. अंबेडकर प्रयास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान नमन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अम्बाला के सांसद वरुण चौधरी पहुंचे। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को सराहा और कहा कि भारतीय संविधान के रूप में बाबा साहेब ने देश को एक अनमोल धरोहर दी, जिसमें हर नागरिक को समानता और स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त हुआ।
वरुण चौधरी ने समाज की तरक्की के लिए शिक्षा और संगठित समाज की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज तभी प्रगति करता है जब वह शिक्षित होता है। ट्रस्ट की प्रधान प्रोफेसर निशा बुराक ने कहा कि बाबा साहेब का ज्ञान न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में फैल चुका है। उन्होंने संविधान को समझकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस अवसर पर ट्रस्ट ने परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। समारोह में ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।