For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘सिंबल ऑफ नॉलेज’ थे बाबा साहेब अंबेडकर : राव अभिजीत सिंह

10:15 AM Apr 15, 2024 IST
‘सिंबल ऑफ नॉलेज’ थे बाबा साहेब अंबेडकर   राव अभिजीत सिंह
मंडी अटेली के गांव रामपुरा में में रविवार को डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्वासुमन अर्पित करते राव अभीजीत सिंह। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 14 अप्रैल (निस)
गांव रामपुरा में डॉ. बीआर अंबेडकर सभा की ओर से बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी। समारोह में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधावी प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह के प्रारंभ पर कनीना के उन्हाणी के पास स्कूली बस के हादसे मेंशिकार हुए बच्चों की मौत पर दो मिनट का धारण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. विकास कुमार रहे जबकि अध्यक्षता एसएस सुरेड़िया ने की। समारोह में राव अजीत सिंह के पुत्र राव अभिजीत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। सभा के संस्थापक रिटायर्ड रामजस मेहरा व प्रधान कंवर पाल ने अतिथियों का अभिनंदन किया। मंच संचालन मंजीत कुमार व चंद्रपाल ने संयुक्त रूप से कर बाबा साहेब अंबेडकर के विचार पर प्रकाश डाला। समारोह को सबोधित करते हुए राव अभिजीत सिंह ने कहा कि वे बाबा साहेब अंबेडकर साथ सिंबल ऑफ नॉलेज थे जो वंचित, दबे-कुचले वर्ग के उत्थान के लिए जीवनभर लगे रहे। उनके आर्दशों पर चल कर देश को प्रबुद्ध भारत बनाया जा सकता है। समारोह में कविता, ज्योति, तनिशा, नेहा, आरती कंचन, पियंका आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इस मौके पर कृष्ण राजपुरा, लेक्चरर डॉ. संदीप यादव, गांव के सरपंच संजीव कुमार, पूर्णचंद, कंवर सिंह, पप्पू सरपंच, नावदी के सरपंच बाबूलाल, दीनदयाल, दयाराम, रामकिशन, कमल कुमार, महेंद्र बाबू, दयाराम, रामबिलाश, विकास सिंघानिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×