बाबा जुझार सिंह जी का जन्मदिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया
मोहाली, 10 अप्रैल (निस)
मोहाली के नजदीकी गांव सोहाना स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के दूसरे साहिबज़ादे बाबाजुझार सिंह जी का जन्मदिवा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुबह 9 बजे श्री सहज पाठ साहिब के भोग डाले गए। इसके पश्चात पूरे दिन धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाई कुलविंदर सिंह के अंतरराष्ट्रीय ढाडी जत्थे ने बाबा जुझार सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला और संगत को बताया कि उनका जन्म 9 अप्रैल 1691 को माता जीतों जी की कोख से श्री आनंदपुर साहिब में हुआ था। भाई सिमरनजीत सिंह के रागी जत्थे ने भावपूर्ण कीर्तन के माध्यम से संगत को गुरबाणी से जोड़ने का प्रयास किया। शिरोमणि प्रचारक भाई जरनैल सिंह लुधियाने वाले ने साहिबज़ादा जी द्वारा छोटी उम्र में ही मुग़ल हुकूमत के ज़ुल्म के ख़िलाफ़ चमकौर साहिब की जंग में दी गई अनूठी और महान शहादत के बारे में विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त भाई सुखविंदर सिंह, भाई जगमीत सिंह, बीबी उत्तमजीत कौर खालसा, भाई हरबीर सिंह, भाई जसविंदर सिंह, शिरोमणि प्रचारक भाई संदीप सिंह, सुखमनी सेवा सोसाइटी की बीबियों, शेर-ए-पंजाब कविशरी जत्थे और गुरुद्वारा सिंह शहीदां के हज़ूरी जत्थे भाई गुरमीत सिंह, भाई इंदरजीत सिंह और भाई हरभक्श सिंह ने कथा, कीर्तन, कविशरी और गुरमत विचारों के ज़रिए संगत को हरि जस सुना कर निहाल किया। समाप्ति पर सभी जत्थों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब के पवित्र सरोवर में स्नान किया। दरबार साहिब को विशेष रूप से सजाया गया और गुरु का लंगर दिन भर अटूट चलाया गया। प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता ने बताया कि 13 अप्रैल को खालसा साजना दिवस भी बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 9 बजे श्री सहज पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे। तत्पश्चात श्री दरबार साहिब अमृतसर के हज़ूरी रागी जत्थे, अंतरराष्ट्रीय पंथक ढाडी जत्थे और प्रसिद्ध प्रचारक संगत को पूरे दिन हरि जस सुना कर निहाल करेंगे। इस दिन सुबह 10 बजे विशाल अमृत संचार का आयोजन भी किया जाएगा ।