For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मेले में आया ‘बाबा जी का बॉयोस्कोप’

09:13 AM Feb 14, 2024 IST
मेले में आया ‘बाबा जी का बॉयोस्कोप’
सूरजकुंड मेले में बॉयोस्कोप देखते पर्यटक। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 13 फरवरी (हप्र)
देश के विभिन्न मोनूमेंट्स को एक ही स्थान पर लोगों को दिखाने का कार्य ‘बाबा जी का बॉयोस्कोप’ कर रहा है। 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में राजस्थान के भिलवाड़ा क्षेत्र से आए शिवम देश के विभिन्न मोनूमेंट्स को अपने बॉयोस्कोप के जरिए मेला घूमने आए पर्यटकों को अनोखे अंदाज में दिखा रहे हैं। मात्र 50 रुपए के शुल्क पर वे पुराने समय में दिखाए जाने वाले चलचित्र की तर्ज पर ही वे बॉयोस्कोप की चकरी घुमाकर झांसी व चित्तौड़गढ़ का किला, कुतुब मीनार, दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल जैसे अन्य स्थलों के चित्रों को दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। बॉयोस्कोप में एक ओर जहां पर्यटक अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जी-20 के मोदी को भी निहार रहे हैं। राजस्थान के शिवम का कहना है कि वे पुश्तैनी कार्य को आगे बढ़ाने में पिता का सहयोग कर रहे हैं। वे मेले में पिछले 12 वर्षों से आ रहे हैं। इससे पहले उनके पिता सोहनलाल और उनके दादा भंवरलाल भी मेले में बॉयोस्कोप दिखते थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×