सुख-समृद्धि की कामना को लेकर बाबा चेतन नाथ ने शुरू की तपस्या
08:38 AM May 22, 2025 IST
रेवाड़ी के गांव खिजूरी में भीषण गर्मी के बीच ग्रामीणों की मौजूदगी में तपस्या पर बैठे बाबा चेतन नाथ।-हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 21 मई (हप्र)
सुख-समृद्धि व जन कल्याण की कामना को लेकर बावल के गांव खिजूरी के बाबा भैया मंदिर परिसर में बाबा चेतन नाथ ने पड़ रही भीषण गर्मी व लू के थपेड़ो के बीच 21 अग्रिकुंड के बीच बैठकर तपस्या शुरू कर दी है। उनकी इस तपस्या के आगे नतमस्तक ग्रामीण उनके दर्शन को आ रहे हैं। गांव के श्रद्धालु रणसिंह ने कहा कि शुरू की गई तपस्या 10 जून को समाप्त होगी और इस दिन ढोल बाजे के साथ बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुधवार को तपस्या शुरू करने के समय ग्रामीणों का बाबा चेतन नाथ को फूल मालाएं पहनाई और शंखनाद कर तपस्या स्थल पर बिठाया।
Advertisement
Advertisement