भंडारा कर मनायी बाबा बंसीवाले की पुण्यतिथि
12:35 PM Jul 08, 2022 IST
रादौर (निस) :
Advertisement
भंडारे वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध रहे बाबा बंसीवाले की पुण्यतिथि पर यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित भजन-कीर्तन में बाबा बंसीवाले की महिमा का गुणागान किया गया। भजन-कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर राजीव गोयल, राजिन्द्र मित्तल ने बताया कि बाबा बंसीवाले ने हमेशा ही लोगों को ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ का पालने करने के लिए प्रेरित किया और पूरा जीवन बाबा नर सेवा ही करते रहे। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राजीव गोयल, राजिन्द्र मित्तल, अनिल ऐरन, अविनाश ऐरन, पप्पू सिंगला, लाला भूषण गुप्ता, प्रेम लता, बबीता गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, कुसुम सिंगला, संगीता गोयल, वीणा गुप्ता, सावित्री चौहान, मनू ऐरन, वंदना भी उपस्थित थी।
Advertisement
Advertisement