मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाठ ने विधायक बनने के लालच में पार्टी से गद्दारी की : मीत हेयर

11:18 AM Nov 11, 2024 IST
मीत हेयर

बरनाला, 10 नवंबर (निस)
बरनाला विधानसभा उपचुनाव के चलते नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति गर्मा गई है। 20 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर तगड़े हमले किए हैं। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आजाद चुनाव लड़ रहे बागी नेता गुरदीप सिंह बाठ पर जमकर निशाना साधा। मीत हेयर ने कहा कि बाठ को आप पार्टी ने जिला प्रधान बना कर कई साल तक जिम्मेदारी दी, लेकिन विधायक बनने के लालच में उन्होंने पार्टी से गद्दारी की और अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
इस पर पलटवार करते हुए गुरदीप सिंह बाठ ने कहा कि उनका विधायक बनने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि मीत हेयर ने अपने दोस्त हरिंदर सिंह धालीवार को टिकट दिलवाया, जिससे पार्टी में परिवारवाद और मित्रवाद दोनों ही समस्याएं उभर कर आईं। इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ी।

Advertisement

Advertisement