मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दीक्षांत समारोह में 150 छात्रों को बीएड की डिग्रियां

09:10 AM Mar 25, 2024 IST
पिंजौर के विराट नगर में रविवार को दीक्षांत समारोह में मिली डिग्रियाें के साथ विद्यार्थी। -निस

पिंजौर, 24 मार्च (निस)
ब्रह्मर्षि कॉलेज ऑफ एजुकेशन विराट नगर में 26 वें दीक्षांत समारोह में डा. अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत की उपकुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा मुख्य अतिथि थीं जबकि पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन एमडी डॉ. आरसी मिश्रा, डॉ. हरदीप सिंह, चन्द्रशेखर, डॉ. विकास गोयल, स्वामी विज्ञानानंद सहित अन्य लोग मौजूद थे। गुरुदेव ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया जिसमें गत 2 वर्षों के उतीर्ण लगभग 150 विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की गईं। कॉलेज प्रधानाचार्या स्वामी डॉ. अमृता ने 26 वर्ष की कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना मिश्रा ने सकारात्मक समाज के निर्माण के लिए छात्र अध्यापकों व छात्राध्यापिकाओं को एक आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा दी।

Advertisement

Advertisement