For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आजाद सेना ने की नेट, नीट परीक्षा की जांच की मांग

07:25 AM Jun 21, 2024 IST
आजाद सेना ने की नेट  नीट परीक्षा की जांच की मांग
भिवानी में बृहस्पतिवार को उपमंडल अधिकारी हरबीर सिंह को ज्ञापन सौंपते आजाद सेना के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 जून (हप्र)
नेट परीक्षा रद‍्द करने की जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाने और इस परीक्षा को इसी माह दोबारा करवाए जाने, नीट परीक्षा रद्द करके दोबारा करवाए जाने की मांग को लेकर आजाद सेना के संस्थापक अध्यक्ष एवं अधिवक्ता कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी ना. हरबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आजाद सेना टीम सदस्यों ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस माह नेट परीक्षा आयोजित करवाकर उसका परिणाम घोषित किया था जिसे मंगलवार 18 जून को कैंसल कर दिया। इससे नेट देने वाले लाखों परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि इसी प्रकार से सरकार द्वारा जो नीट का रिजल्ट घोषित किया गया था उस पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। नीट की परीक्षा की भी सीबीआई इन्क्वायरी करवाई जाए।
इस अवसर पर यमन शर्मा, नवीन ग्रेवाल, संजय शर्मा, प्रवक्ता मुकेश गोयल, पवन लवली कालरा, प्रदीप अधिवक्ता भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement