आयुष्मान : 70+ के लिए एक हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद
06:10 AM Sep 14, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (एजेंसी)
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य कवरेज एक सप्ताह के भीतर शुरू होने की उम्मीद है। योजना से लगभग छह करोड़ वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे। सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में चुनींदा स्थानों पर प्रायोगिक आधार पर पंजीकरण किया जाएगा। यह एक ‘एप्लीकेशन’ आधारित योजना है जिसके लिए लोगों को पीएमजेएवाई पोर्टल या आयुष्मान एप पर पंजीकरण कराना होगा। जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें फिर से अपनी ई-केवाईसी करनी होगी। एक बार ऐसा हो जाने के बाद, कार्ड उपयोग के लिए शुरू हो जाएगा।
Advertisement
Advertisement