मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में लाभार्थियों को सौंपे आयुष्मान कार्ड

08:01 AM Dec 22, 2024 IST
पंचकूला में शनिवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सौंपते हुए। -हप्र

पंचकूला, 21 दिसंबर (हप्र)
भाजपा पंचकूला के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सत्तर वर्ष या अधिक आयु के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता घर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रहे हैं। प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे। पंचकूला में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ पंचकूला जिले की दोनों विधानसभाओ में विशेष अभियान चला कर यह सुनिश्चित करने का काम कर रही है कि 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ बिना किसी दिक्कत के आसानी से घर बैठे मिल सके । चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा अब तक 100 से अधिक वरिष्ठ आयु के लाभार्थिओं को आयुष्मान कार्ड वितरित किये जा चुके हैं।

Advertisement

Advertisement