आयुष्मान कार्ड बुजुर्गों के लिए विशेष सौगात : कृष्ण कुमार
08:03 AM Jun 28, 2025 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 27 जून (हप्र)
रेवाड़ी के गांव भाड़ावास में गुरुवार को 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने किया।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह योजना बुजुर्गों के लिए वरदान है, जिससे वे साल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में करवा सकते हैं। कैंप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़ावास के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों से आए वृद्धजनों के मौके पर ही कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. भंवर सिंह व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement