‘आयुर्वेदिक औषधि किडनी रोगों के लिए प्रभावशाली’
10:18 AM Aug 28, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 27 अगस्त (ट्रिन्यू)
देश में बिना तथ्य के षड्यंत्रपूर्वक अफवाह फ़ैलाने का प्रयास किया गया कि आयुर्वेदिक दवाइयों से किडनी खराब होती है। परन्तु, आयुर्वेदिक औषधि रीनोग्रिट ने न केवल कैंसर की एलोपेथिक दवा सिस्पलेटिन से खराब हुए किडनी को ठीक किया अपितु किडनी सेल्स पर पड़ने वाली ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को भी ठीक किया। यह बात अमेरिका के प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट्स में कही गई है। हरिद्वार में यह दावा करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आयुर्वेद के विभिन्न ग्रंथों में किडनी रोगोँ की औषधियों का वर्णन है और पुरातन समय से ही इन रोगोँ का उपचार प्रभावकारी रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा कि आयुर्वेद ही सत्य है। यह एक तथ्य है, क्योंकि अनुसन्धान का प्रमाण है।
Advertisement
Advertisement