For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आयुर्वेद हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा : मुकेश शर्मा

08:39 AM Oct 30, 2024 IST
आयुर्वेद हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा   मुकेश शर्मा
गुरुग्राम के सेक्टर-4 में मंगलवार को आयुष विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते विधायक मुकेश शर्मा पहलवान। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 29 अक्तूबर (हप्र)
गुरुग्राम के आर्य समाज मंदिर, सेक्टर 4 में 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने भगवान धन्वंतरि के सामने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
मुकेश शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद हमारी संस्कृति और परंपरा का वह अभिन्न हिस्सा है, जो प्राकृतिक और सुरक्षित चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का ज्ञान देता है। गुरुग्राम आयुष विभाग का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है, जो जन जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित होगा। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया और लोगों को प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।
विधायक मुकेश शर्मा ने आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने और आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से बेहतर जीवन की ओर कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी। उन्होंने इस अवसर पर आयुष विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आयुर्वेद दिवस जैसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य सुधार के प्रति एक नई दिशा प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम ने लोगों को आयुर्वेद की शक्तियों से अवगत कराते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाई।
शिविर में गुरुग्राम के जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंजु बांगड़ ने कहा इस वर्ष के आयुर्वेद दिवस की थीम ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’ पर आधारित कार्यक्रम के दौरान लगभग 140 मरीजों और स्कूली बच्चों ने चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और आहार-विहार के बारे में डॉ. अनुप्रिया ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेदिक जीवनशैली, खानपान और औषधीय पौधों के लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement