राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं : राष्ट्रपति कोविंद
लखनऊ/अयोध्या, 29 अगस्त (एजेंसी)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अयोध्या का दौरा किया और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य की उपस्थिति में एक रामायण संगोष्ठी का आरंभ किया। इस शहर के संदर्भ में भगवान राम की महत्ता पर जोर देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं है। जहां राम है वहीं अयोध्या है। भगवान राम इस शहर में स्थायी रूप से रहते हैं और अत: सच्चे मायनों में यह स्थान अयोध्या है।’ इसी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने परिवार के साथ रविवार को अयोध्या श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए। पुजारियों के मंत्रोच्चार के जाप के बीच उन्होंने पूजा-अर्चना और आरती भी की। पूजा के बाद राष्ट्रपति के माथे पर तिलक लगाया गया। मंदिर के पुजारी ने राष्ट्रपति को एक शॉल भेंट की और राष्ट्रपति ने उनसे संक्षिप्त बातचीत की। कोविंद को राम मंदिर की एक लघु प्रतिकृति भी भेंट की गयी। राष्ट्रपति ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा भी किया और पूजा-अर्चना की। हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति को गुलाबी रंग की पगड़ी भेंट की गई। शहर में लोग अपने घरों की छतों पर राष्ट्रपति की झलक पाने के लिए खड़े देखे गए।