For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ayodhya News : राम मंदिर मार्ग के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, सुरक्षा बलों ने पकड़ा; बम निरोधक दस्ते ने की गहन जांच

07:29 PM Feb 18, 2025 IST
ayodhya news   राम मंदिर मार्ग के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन  सुरक्षा बलों ने पकड़ा  बम निरोधक दस्ते ने की गहन जांच
Advertisement

अयोध्या (भाषा), 18 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Ayodhya News : अयोध्या में मंगलवार को ड्रोन रोधी प्रणाली के परीक्षण के दौरान पुलिस ने राम मंदिर मार्ग पर संदिग्ध हालत में एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा। इसके बाद इस मानव रहित वाहन को पकड़ लिया।

पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन रोधी प्रणाली के परीक्षण के दौरान राम मंदिर मार्ग के ऊपर मंडरा रहे एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया और इस दौरान सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। उनके मुताबिक, राम मंदिर के ऊपर और उसके आसपास ड्रोन उड़ाना सख्त मना है। बम निरोधक दस्ते ने ड्रोन कैमरे की गहन जांच करने के बाद पुष्टि की कि सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।

Advertisement

इस सिलसिले में राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज किया गया है। ऑपरेटर की पहचान कर ली गई है और जांच से पता चला है कि ड्रोन का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए किया जा रहा था। आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

इस साल की शुरुआत में लखनऊ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहली बार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हाई-टेक एंटी-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया था।

अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ में इसी एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और देश में गुजरात जैसे कुछ ही राज्यों ने अब तक इसका इस्तेमाल किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement