मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अयोध्या मामले के जज बोले फैसला नहीं सुनाने का दबाव था

12:36 PM Jun 04, 2023 IST
featuredImage featuredImage

मेरठ, 3 जून (एजेंसी)

Advertisement

साल 2010 में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में अहम फैसला सुनाने वाली इलाहाबाद हाईकोर्ट की पीठ का हिस्सा रहे जस्टिस (सेवानिवृत्त) सुधीर अग्रवाल ने दावा किया कि उन पर निर्णय नहीं देने का ‘दबाव’ था। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘फैसला सुनाने के बाद… मैं धन्य महसूस कर रहा था…. मुझ पर मामले में फैसला टालने का दबाव था। घर के अंदर भी दबाव था और बाहर से भी।’ उनका कहना था कि अगर वह फैसला नहीं दिया जाता तो 200 वर्षों तक फैसला नहीं होता। गौर हो कि तीस सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2:1 के बहुमत से फैसला सुनाया था जिस के तहत अयोध्या में स्थित 2.77 एकड़ भूमि को समान रूप से तीन हिस्सों में विभाजित किया जाना था।

Advertisement
Advertisement

Related News