For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Axiom Mission फाल्कन-9 रॉकेट में लीक, एक्सिओम-4 मिशन फिर टला

09:17 AM Jun 11, 2025 IST
axiom mission फाल्कन 9 रॉकेट में लीक  एक्सिओम 4 मिशन फिर टला
‘फाल्कन-9' रॉकेट। -रॉयटर्स
Advertisement
नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा)
Advertisement

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले ‘एक्सिओम-4 मिशन' को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि इंजीनियरों ने ‘स्पेसएक्स' के ‘फाल्कन-9' रॉकेट में लीक की मरम्मत के लिए और समय मांगा है।

निजी अमेरिकी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स' ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर घोषणा की कि ‘पोस्ट-स्टेटिक बूस्टर' की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन के रिसाव का पता चलने के बाद उसकी मरम्मत की आवश्यकता थी, जिसके कारण ‘एक्सिओम-4 मिशन' के ‘फाल्कन-9' के प्रक्षेपण को फिलहाल टाला जा रहा है।

Advertisement

स्पेसएक्स ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘पोस्ट स्टेटिक फायर बूस्टर' के निरीक्षण के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन (एलओएक्स) के रिसाव का पता चलने के बाद मरम्मत के लिए ‘स्पेसएक्स' की टीम को अतिरिक्त समय देने के लिए ‘एक्स-4' कल होने वाले ‘फाल्कन 9' के प्रक्षेपण से पीछे हट रहा है।' ‘स्पेसएक्स' ने कहा, ‘मरम्मत का कार्य पूरा हो जाने पर हम एक बार फिर नए प्रक्षेपण की तिथि साझा करेंगे।'

Advertisement
Advertisement