मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Axiom Mission 4 : PM से मुलाकात के दौरान क्यों बंधे थे शुभांशु के पैर? जानिए सच्चाई

10:46 PM Jun 28, 2025 IST
**EDS: THIRD PARTY IMAGE** In this image posted by @PMOIndia via X on June 28, 2025, a splitscreen shows Prime Minister Narendra Modi during an interaction with Group Captain Shubhanshu Shukla, who is aboard the International Space Station as part of a commercial mission operated by Axiom Space. (@PMOIndia on X via PTI Photo) (PTI06_28_2025_000171B)

नई दिल्ली, 28 जून (भाषा)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की है। इस दौरान, शुक्ला ने प्रधानमंत्री को अंतरिक्ष में किए जा रहे विभिन्न प्रयोगों के बारे में जानकारी दी।

Advertisement

अंतरिक्ष और पृथ्वी के बीच किस तरह का अंतर है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्ला ने बताया कि अंतरिक्ष में सब कुछ जमीन पर मिले प्रशिक्षण से अलग लगता है। प्रधानमंत्री मोदी से बात करते समय उनके पैर बंधे हुए थे, अन्यथा वह तैरने लगते। उन्होंने कहा कि पानी पीने या सोने जैसे सरल कार्य अंतरिक्ष में महत्वपूर्ण चुनौतियां बन जाती हैं।

कोई व्यक्ति छत पर, दीवारों पर या कहीं भी सो सकता है, क्योंकि वातावरण ही कुछ ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि इस बदले हुए वातावरण में समायोजन करने में एक या दो दिन लगते हैं, लेकिन यह अनुभव विज्ञान और आश्चर्य का एक सुंदर सामंजस्य है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Axiom Mission 4Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsInternational Space Stationlatest newsNarendra ModiPrime MinisterShubhanshu Shuklaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार

Related News