मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Axiom-4 Return : अंतरिक्ष से लौटे नायक का राष्ट्रपति मुर्मू ने किया गरिमामय स्वागत, कहा- यह यात्रा भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि

06:46 PM Jul 15, 2025 IST
mr4mmu

नई दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)
Axiom-4 Return : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को 20 दिवसीय अंतरिक्ष प्रवास के बाद पृथ्वी पर लौटे शुभांशु शुक्ला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर ‘एक्सिओम-4' मिशन के संचालन में उनकी भूमिका ने भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है।

Advertisement

राष्ट्रपति ने कहा कि इस मिशन में शामिल सभी लोगों को मेरी बधाई। भारतीय वायुसेना के 39 वर्षीय अधिकारी और टेस्ट पायलट शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा पूरी की। यह एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान थी जिसे इसरो और नासा का समर्थन प्राप्त था तथा इसे एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित किया गया।

Advertisement

यह यात्रा भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। शुक्ला आईएसएस पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं तथा 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। शर्मा की अंतरिक्ष उड़ान के ठीक एक साल बाद 10 अक्टूबर 1985 को जन्मे शुक्ला लखनऊ के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े, जिसका विमानन क्षेत्र या अंतरिक्ष से कोई सीधा संबंध नहीं था। बचपन में एक बार एयर शो देखने की यात्रा ने उनके मन में एक चिनगारी जला दी।

कैमरों की ओर हाथ हिलाते और मुस्कुराते हुए शुक्ला व ‘एक्सिओम-4' मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री मंगलवार को ‘ड्रैगन ग्रेस' अंतरिक्षयान से बाहर निकले। अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद ताजा हवा में पहली सांस ली। ड्रैगन अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार अपराह्न 3:01 बजे अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के पास समुद्र में उतरा। इस तरह अंतरिक्ष यात्रियों की 20 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पूरी हो गई, जिसमें 18 दिन उन्होंने आईएसएस पर बिताए।

Advertisement
Tags :
Axiom SpaceAxiom-4 Returncommercial missionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDragon spacecraftFloridaHindi NewsIndian AstronautInternational Space StationISSKennedy Space Centerlatest newsPM Narendra ModiPresident Draupadi MurmuShambhu Dayal ShuklaShubhanshu ShuklaSuchi Shuklaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार