मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Axiom-4 Mission : सितारों की ओर बढ़ेगा एक्सिओम मिशन, प्रक्षेपण तिथि तय हुई 19 जून

09:26 PM Jun 14, 2025 IST

नई दिल्ली, 14 जून (भाषा)
स्पेसएक्स द्वारा अपने फाल्कन-9 रॉकेट में तरल ऑक्सीजन रिसाव को सफलतापूर्वक ठीक कर लिए जाने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य के अब 19 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने की उम्मीद है।

Advertisement

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक्सिओम अंतरिक्ष मिशन को 11 जून को फ्लोरिडा में स्थित अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाना था, लेकिन पहले स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में ईंधन के रिसाव के कारण और फिर आईएसएस के रूसी खंड में रिसाव के कारण इसे टालना पड़ा।

इसरो ने कहा कि एक्सिओम स्पेस ने अब एक्स-04 मिशन के प्रक्षेपण के लिए 19 जून, 2025 का लक्ष्य तय किया है। नासा की भूतपूर्व अंतरिक्ष यात्री एवं एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान की निदेशक पैगी व्हिटसन वाणिज्यिक मिशन की कमान संभालेंगी, जबकि शुक्ला पायलट के रूप में काम करेंगे। इस मिशन के दो विशेषज्ञ पोलैंड के यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) परियोजना अंतरिक्ष यात्री स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू हैं।

Advertisement

14 दिवसीय मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए मानव अंतरिक्ष यान की ‘‘वापसी'' को साकार करेगा। अंतरिक्ष यात्रियों को मूलतः 29 मई को अंतरिक्ष में भेजा जाना था, लेकिन प्रक्षेपण रॉकेट और अंतरिक्ष कैप्सूल प्रदान करने वाले स्पेसएक्स ने फाल्कन-9 रॉकेट में तरल ऑक्सीजन के रिसाव का पता चलने के बाद पहले इसे आठ जून, फिर 10 जून और इसके बाद 11 जून तक के लिए टाल दिया था। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि स्पेसएक्स टीम ने पुष्टि की है कि प्रक्षेपण को स्थगित करने का कारण बनी सभी समस्याओं का उचित समाधान कर लिया गया है।

स्पेसएक्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने प्रक्षेपण यान की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए फाल्कन-9 रॉकेट के प्रक्षेपण का पूर्वाभ्यास किया था। इसरो ने एक बयान में कहा कि इसरो, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स के बीच हुई समन्वय बैठक के दौरान यह पुष्टि की गई कि फाल्कन 9 प्रक्षेपण यान में हुए तरल ऑक्सीजन के रिसाव का सफलतापूर्वक समाधान कर लिया गया है।

बयान में कहा गया कि इसके अलावा, एक्सिओम स्पेस ने सूचित किया है कि वह अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ज्वेज्दा सर्विस मॉड्यूल में दाब से संबंधित विसंगति का आकलन करने के लिए नासा के साथ मिलकर काम कर रही है। एक्सिओम स्पेस अब 19 जून, 2025 को एक्स-04 मिशन के प्रक्षेपण का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।

Advertisement
Tags :
Axiom-4 MissionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsfalcon 9 rocketHindi NewsIndian AstronautIndian Space Research OrganizationInternational Space Stationlatest newsShubhnshu Shuklaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार

Related News