मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Axiom-4 Mission : आंधी हो या बारिश, मौसम पर टिकी है नजर... एक्सिओम-4 मिशन की तैयारी जोरों पर

11:50 PM Jun 10, 2025 IST
नई दिल्ली, 10 जून (भाषा)
Axiom-4 Mission :  स्पेसएक्स, नासा और एक्सिओम स्पेस फ्लोरिडा स्थित कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र में मौसम के मिजाज पर लगातार नजर रख रहे हैं, जहां से भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अब बुधवार के लिए निर्धारित की गई अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की अपनी यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हैं।

प्रक्षेपण-पूर्व आयोजित सम्मेलन में स्पेसएक्स के उपाध्यक्ष विलियम गेर्स्टनमेयर ने कहा कि इंजीनियरों ने फाल्कन-9 रॉकेट में कुछ खामियों को ठीक कर लिया है, जो ‘स्टैटिक फायर टेस्ट' के दौरान पाई गई थीं। उड़ान के बाद बूस्टरों के नवीनीकरण के दौरान जिन पर ध्यान नहीं दिया गया था। फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित होने वाले स्पेसएक्स रॉकेट के उड़ान पथ क्षेत्र में खराब मौसम की स्थिति के कारण आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 वाणिज्यिक मिशन को एक दिन के लिए स्थगित कर बुधवार शाम तक के लिए टाल दिया गया है।

Advertisement

इंजीनियरों ने ‘लॉक लीक' नामक खामी का पता लगाया है, जो पिछले मिशन में बूस्टर में इसके प्रवेश के दौरान देखी गई थी तथा नवीनीकरण के दौरान इसकी पूरी तरह से मरम्मत नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि हम इसका समाधान करना जारी रखे हुए हैं। हमें इसे आज पूरा कर लेना चाहिए और हम इसे पुनः विन्यास में ले आएंगे। इंजीनियरों ने ‘इंजन 5 थ्रस्ट वेक्टर' नियंत्रण समस्या का भी पता लगाया है और उससे संबंधित घटकों को पहले ही बदल दिया गया है।

 

Advertisement

हम अपना सारा काम आज (मंगलवार) शाम तक पूरा कर लेंगे और बुधवार तक प्रक्षेपण के लिए तैयार हो जाएंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी नारायणन ने सोमवार को कहा कि मौसम की स्थिति के कारण एक्सिओम-4 मिशन का प्रक्षेपण 10 जून की जगह अब 11 जून के लिए निर्धारित कर दिया गया है, जिससे भारतीय अंतरिक्षयात्री को आईएसएस भेजा जाना है।

Advertisement
Tags :
Axiom-4 MissionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian AstronautIndian Space Research OrganizationInternational Space Stationlatest newsShubhnshu Shuklaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार

Related News