मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Axiom-4 Launch LIVE: भारत के शुभांशु की उड़ान, छूने चले आसमान, स्पेसएक्स का AX-4 मिशन लांच

12:17 PM Jun 25, 2025 IST
Video grab via X@SpaceX

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा)

Advertisement

Axiom-4 Launch LIVE: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के लिए रवाना होकर इतिहास रच दिया है।

चारों अंतरिक्ष यात्री बुधवार को एक्सिओम स्पेस द्वारा एक वाणिज्यिक मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर में ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार हुए। कई बार यात्रा टलने के बाद एक्सिओम-4 मिशन ने दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर उड़ान भरी जिसका दुनिया भर के लोगों ने स्वागत किया।

Advertisement

वहीं शुक्ला के शहर लखनऊ स्थित ‘सिटी मोंटेसरी स्कूल' में उनके माता पिता इस ऐतिहासिक उड़ान के गवाह बने। लखनऊ में जन्मे शुक्ला, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) की अंतरिक्ष यात्री पूर्व मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू व पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा हैं।

शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री बन गए। इससे 41 साल पहले भारत के राकेश शर्मा ने 1984 में तत्कालीन सोवियत संघ के सैल्यूट-7 अंतरिक्ष स्टेशन के तहत कक्षा में आठ दिनों तक प्रवास किया था।

शर्मा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘भारत से अभिवादन... मजे करो दोस्तों।'' नासा ने एक बयान में कहा कि डॉकिंग का समय बृहस्पतिवार, 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम लगभग साढ़े चार बजे निर्धारित है।

Advertisement
Tags :
AX4AxiomHindi NewsIndian AstronautInternational Space StationKennedy Space CenterShubhanshu ShuklaSpaceXWorld newsअंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशनएएक्स4एक्सिओमकैनेडी स्पेस सेंटरभारतीय अंतरिक्ष यात्रीवर्ल्ड न्यूजशुभांशु शुक्लास्पेसएक्सहिंदी समाचार