For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन बायल के कुशवा स्कूल में लगा जागरूकता सत्र

02:09 AM Jun 02, 2025 IST
रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन बायल के कुशवा स्कूल में लगा जागरूकता सत्र
रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल के प्रबंधक "स्वच्छता पखवाड़े" के अंतिम दिन दूर दराज स्थित कुशवा स्कूल के बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए।-हप्र
Advertisement

रामपुर बुशहर,1 जून (हप्र) : विद्युत मंत्रालय एवं एसजेवीएन प्रबंधन के दिशानिर्देश में रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन (412 मेगावाट) बायल द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के समापन और विश्व तम्बाकू निषेद दिवस के अवसर पर निरमंड विकास खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुशवा 15/20 में एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया तथा इस दौरान स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

Advertisement

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक, सीएसआर कौशल्या देवी नेगी ने स्कूली बच्चों को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाते हुए बच्चों को तम्बाकू उत्पादों एवं नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का उद्देश्य लोगों को तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें तम्बाकू सेवन से रोकने के लिए प्रेरित करना है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने तम्बाकू तथा तम्बाकू उत्पादों पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस, ईर.विकास मारवाह, ने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर हम सब मिलकर तम्बाकू के सेवन के खिलाफ आवाज उठाएं और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement