मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसडी कॉलेज की हॉस्टल छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर पर जागरुकता सत्र आयोजित

06:31 AM Sep 30, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 सितंबर (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की एनजीओ एसडी आदर्श फाउंडेशन की ओर से पारस हेल्थ पंचकूला और इनर व्हील क्लब ऑफ आशियाना के सहयोग से कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर पर जानकारीपूर्ण और जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पारस हेल्थ पंचकूला की सीनियर कंसल्टेंट स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभना वर्मा ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की शीघ्र पहचान, रोकथाम और टीकाकरण के महत्व के बारे में शिक्षित किया। कार्यक्रम में जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के सदस्य डॉ. गुरमीत ने इस तरह की पहल के लिए सभी योगदानकर्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। गर्ल्स हॉस्टल की चीफ वार्डन गगनप्रीत वालिया ने युवतियों के लिए जागरूकता के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह आवश्यक है कि छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। यदि हम समय पर एक्शन लें तो सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो सकता है।
एसडी आदर्श फाउंडेशन के समन्वयक डॉ. प्रदीप ने कहा कि एक कॉलेज एनजीओ के रूप में हमारा मिशन छात्रों और समुदाय के जीवन में सार्थक प्रभाव पैदा करना है। पारस हेल्थ जैसी संस्थाओं और इनर व्हील क्लब जैसे संगठनों के साथ साझेदारी करने से हमें अपनी युवा महिलाओं के लिए एक स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दिशा में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है। यह कार्यक्रम हेल्थ एंड वैलनेस पहलों की एक सतत शृंखला का हिस्सा था जिसका उद्देश्य छात्रों को उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए ज्ञान और संसाधनों से सशक्त बनाना था।

Advertisement

Advertisement