मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

02:36 PM Jun 27, 2023 IST

जुलाना/जींद 26 जून (हप्र)

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस सोमवार को जुलाना में पुलिस द्वारा रैली निकाल कर मनाया गया। इसमें जुलाना आईटीआई के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप पुलिस अधीक्षक रोहतास ढुल ने छात्रों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान आईटीआई के स्टाफ व छात्रों ने पुलिस के साथ मिलकर नशे के विरोध में कस्बे में गोहाना रोड से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए पुरानी अनाजमंडी तक जागरूकता रैली निकाली। छात्रों को संबोधित करते हुए उप पुलिस अधीक्षक रोहतास ढुल ने कहा कि आज हर युवा नशे की चपेट में है। कोई अफीम का नशा करता है, कोई शराब का, तो कोई जर्दा गुटका या बीड़ी का। अधिकतर लोग नशे के आदी हो चुके हैं। हमारे देश में होने वाली दुर्घटनाओ के अधिकांश मामले नशे में ही पाए जाते हैं। जो व्यक्ति नशा करता है, वह अपने जीवन की उन्नति नहीं कर सकता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे न तो स्वयं किसी प्रकार का नशा करें और न ही अपने परिजनों व परिचितों को करने दें।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अंतरराष्ट्रीयजागरूकतानिकालीनिषेध