मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

02:43 AM Jul 04, 2025 IST
file

रोहतक, 3 जुलाई (हप्र) : बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक में अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वैकल्पिक उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

Advertisement

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच.एल. वर्मा एवं कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग आज पूरे विश्व के लिए एक गंभीर संकट बन चुका है। हमें व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर इसके प्रयोग को त्यागकर कपड़े, जूट एवं कागज से बने थैलों का प्रयोग आरंभ करना चाहिए। केवल जागरूकता ही नहीं, व्यवहार में भी बदलाव लाना समय की मांग है। प्रो. वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि समाज के प्रति दायित्वों को भी निभाने में अग्रणी भूमिका निभाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे प्लास्टिक मुक्त परिसर के संकल्प को आत्मसात करें और अपने-अपने घरों, मोहल्लों तथा समाज में इस विषय पर जागरूकता फैलाएं।

कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्लास्टिक का विकल्प अपनाना कोई कठिन कार्य नहीं, केवल इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय पर्यावरण के प्रति सजग है और हम सब मिलकर इसे पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है, जो युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण एवं कर्मचारीगण शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
plastic bag free dayप्लास्टिक बैग मुक्त दिवस

Related News