For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शहीद संदीप सिंह खेल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

09:00 AM Jun 01, 2024 IST
शहीद संदीप सिंह खेल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
फरीदाबाद के शहीद संदीप सिंह खेल परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मैराथन के विजेताओं को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 31 मई (हप्र)
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आदर्श गांव अटली स्थित शहीद संदीप सिंह खेल परिसर में बाबा लाल दास नशा मुक्ति कमेटी तथा रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद और पतंजलि के बैनर तले एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी से धर्मेंद्र सिंह ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे जीवन को नष्ट कर देती है। इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए। कर्मवीर व अमित वर्मा और पतंजलि से राजेश भाटी ने सभी को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है,नशे से दूर रहना ही बेहतर है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता ही है, साथ ही स्वयं और परिवार की सामाजिक स्थिति को भी भारी नुकसान पहुंचाता है।
इस अवसर पर मास्टर मुकेश, मास्टर लीलू पाराशर, इंद्रजीत, ताराचंद, मदन कुमार, सुधीर शास्त्री, पप्पू, अजय शास्त्री सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×