वैश्य कॉलेज में साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम कल
भिवानी, 16 नवंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य महिला आयोग और वैश्य महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वैश्य महाविद्यालय की वूमेन सेल द्वारा लीगल अवेयरनेस व साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 18 नवंबर, सोमवार को वैश्य महाविद्यालय में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि वैश्य महाविद्यालय जागरूकता शिविर में छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी सहित अन्य अपराधों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही इनसे बचाव, सुरक्षा सहायता और नए कानून के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल व महाविद्यालय की वुमेन सेल अध्यक्ष डॉ. वंदना वत्स ने संयुक्त रूप से बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम में हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।