झाड़ साहिब कॉलेज के एन.एस.एस. यूनिट में जागरूकता व्याख्यान
समराला, 7 मार्च (निस)
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वुमन, झाड़ साहिब की प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर की अगुवाई में कॉलेज के एन.एस.एस. यूनिट द्वारा गोद लिए गए गांव फतेहपुर में महिलाओं के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और संतुलित आहार विषय पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। होम साइंस विभाग की प्रमुख डॉ. रणजीत कौर ने गांव की महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, खाना बनाते समय सफाई बनाए रखने और संतुलित आहार के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल ने एन.एस.एस. यूनिट, गांव फतेहपुर के सरपंच और ग्रामीणों के सहयोग से किए गए इस प्रयास की सराहना की। कॉलेज की छात्रा कोमलप्रीत कौर ने धोबी की चिट्ठी कविता प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में एन.एस.एस. यूनिट की प्रोग्राम अधिकारी प्रो. जसवीर कौर ने पूरी पंचायत और महिलाओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुखबीर सिंह, गांव की सरपंच दर्शन कौर, यादविंदर सिंह (पंच), जसवीर कौर (पंच), हरचंद सिंह, तेजपाल सिंह, सुरिंदरपाल सिंह, सोम सिंह, लखवीर सिंह, बिल्लू सिंह, फूला सिंह, दीप सिंह, भजन सिंह उपस्थित रहे।