बाल विवाह व बाल मजदूरी मुक्त भारत बनाने को किया जागरूक
07:38 AM Jan 30, 2025 IST
बहादुरगढ़, 29 जनवरी (निस)
जिला विधिक सेवा झज्जर व एमडीडी ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस को लेकर हरदयाल पब्लिक स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम किया गया। एमडीडी ऑफ इंडिया से सामाजिक कार्यकर्ता कोमल ने विद्यार्थियों को बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों, बालिकाओं की शिक्षा व बाल मजदूरी आदि विषयों पर जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों व अन्य लोगों को शपथ दिलाई। कोमल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के जरिये बाल विवाह व बाल मजदूरी मुक्त भारत बनाने को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया।
Advertisement
Advertisement