वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर किया जागरूक
रामपुर बुशहर,11 दिसंबर (हप्र)
वन मंडल रामपुर बुशहर द्वारा गांव-गांव में पंचायतों में जाकर ग्राम सभाओं के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों को वनों व वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया। इसमें आगजनी की घटनाओं, वन संपदा व वन्य जीव जंतुओं को आग से बचाने को लेकर लोगों में जागरूकता लाई गई तथा लोगों को वनों में आग से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। वन मंडलाधिकारी गुरहर्ष सिंह ने बताया कि अभी तक वन मंडल रामपुर बुशहर का यह अभियान रामपुर बुशहर उपमंडल की ग्राम पंचायत मुनीश, थैली चक्खटी, ननखरी, अड्डू, शोली, भड़ावली, दत्तनगर, बड़ोग, लबाना सदाना, काओबील, किन्नू,भगावट, सराहन, शाहधार, जघोरी, काशापाट, कुहल, तकलेच, दरकाली रचोली कलेडा, मझेवली व शिंगला इत्यादि पंचायतों में पूरा किया जा चुका है। इस दौरान वनों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए गांवों गांवो में वन अग्निवीर टीमों का गठन भी किया जा रहा है,जिसमें स्वेच्छा से स्थानीय लोग आगे आ रहे हैं। वनों में फायर बैरियर भी बनाये जा रहे हैं।