मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर’ बारे किया जागरूक

07:43 AM Mar 31, 2025 IST
रेवाड़ी के आईजीयू में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते स्टॉफ सदस्य। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा डॉ. समृद्धि कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में ‘ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. जयप्रकाश सीनियर कंसल्टेंट व सर्जन ऑनकोलॉजी और डॉ. ज्योति पन्नू रेडिएशन ऑनकोलॉजी फोर्टिस अस्पताल से रहे। समन्वयक डॉ. समृद्धि ने मुख्य वक्ताओं को पौधा देकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ. जसविंदर सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। मुख्य वक्ता डॉ. ज्योति पन्नू ने सभी विद्यार्थियों को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी के बारे में जागरूक किया। डॉ. जयप्रकाश ने कैंसर से संबंधित रोकथाम और उपचार के बारे में बताया। डॉ. समृद्धि ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान के द्वारा युवाओं को जागरूक किया जा सकता है। मंच संचालन छात्रा कनक द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. भारती, दो जसविंदर व यूथ रेड क्रॉस इकाई के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement