For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशामुक्ति का संदेश देने के लिए निकाली जागरूकता यात्रा

10:18 AM Nov 17, 2024 IST
नशामुक्ति का संदेश देने के लिए निकाली जागरूकता यात्रा
भिवानी में शनिवार को चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के सदस्य जागरूकता यात्रा निकालते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 16 नवंबर (हप्र)
समाज में नशे की बढ़ती समस्या और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से द हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप ने साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ‘स्वस्थ हरियाणा-नशा मुक्त हरियाणा’ के संदेश के साथ जागरूकता यात्रा निकाली। यात्रा को जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने जाट धर्मशाला के नजदीक स्थित चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के कार्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता यात्रा ने शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों व बाजारों से होते हुए नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना व झंडा गीत गाकर हुई। इसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय में पौधरोपण भी किया। नशा मुक्त जागरूकता यात्रा ग्रुप कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण गौड़ व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) पवन कुमार के नेतृत्व में निकाली गई।
चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के ग्रुप लीडर सागर ने बताया कि यह जागरूकता यात्रा बीटीएम चौक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, हांसी गेट, महम गेट, पुराना बस स्टैंड, रोहतक गेट, बावड़ी गेट, दादरी गेट, जैन चौक, बर्तन बाजार, सराय चौपटा, घंटाघर, वैश्य कॉलेज, रेलवे स्टेशन से होते हुए प्रशिक्षण केंद्र पर संपन्न हुई। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा जागरूकता यात्रा एक सामूहिक प्रयास है, जिसके जरिये न केवल नशे की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाता है, बल्कि एक स्वस्थ, जागरूक और विकसित समाज के निर्माण के लिए भी प्रेरित किया जाता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement